Please select a subject first
निम्न वाक्यों में से सर्वनाम एवं क्रियाएँ छॉंटकर भेदों सहित लिखिए तथा पाठ्यपुस्तक से खोजकर नए अन्य वाक्य बनाइए :
Concept: व्याकरण
आजादी की प्राप्ति में ‘स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान’ पर निबंध लिखिए।
Concept: समय की शिला पर
‘व्यक्तित्व विकास में समय का व्यवस्थापन’ विषय पर समाचारपत्र/ लेख पढ़िए तथा उसपर टिप्पणी बनाइए।
Concept: समय की शिला पर
‘संचार माध्यम द्वारा समय का पालन अचूकता से किया जाता है’ इसपर चर्चा कीजिए।
Concept: समय की शिला पर
‘नयन - प्राण में रूप के स्वप्न कितने निशा ने जगाए, उषा ने सुलाए’ इन पंक्तियों सेअभिप्रेत अर्थ लिखिए।
Concept: समय की शिला पर
संगीत, लय निर्माण करने वाली शब्द जोड़ियाँ लिखिए।
Concept: समय की शिला पर
‘नियमितता से सफलता की ओर’, इसपर अपने विचार स्पष्ट कीजिए।
Concept: समय की शिला पर
‘नदी और समुद्र’ के बीच होने वाला संवाद अपने शब्दों में लिखिए।
Concept: सींकवाली
‘अंगदान का महत्त्व’ इस विषय पर आयोजित चर्चा में अपने विचार व्यक्त कीजिए।
Concept: सींकवाली
किसी दिव्यांग व्यक्ति का साक्षात्कार लेने हेतु प्रश्न निर्मिति कीजिए।
Concept: सींकवाली
परिच्छेद के आधार पर सूचना के अनुसार कृतियाँ कीजिए:
पर एक दिन की बात, बच्चों ने कुछ ज्यादा ही चिढ़ा दिया, तो ताई अपना गुस्सा काबू नहीं कर पाईं। लाठी लेकर पीछे-पीछे दौड़ पड़ीं। पर अभी कुछ ही आगे गई थीं कि एक गड्ढ़े में उनका पैर पड़ा लाठी दूर जा गिरी और ताई बुरी तरह लड़खड़ाकर जमीन पर आ गिरीं। सिर से खून निकलने लगा। एक पैर भी बुरी तरह मुड़ गया था और ताई हाय-हाय कर रही थीं। उन्होंने खुद उठने की दो-एक बार कोशिश की, पर लाचार थीं। बच्चे दूर से यह देख रहे थे। पर पास आने की उनकी हिम्मत नहीं हुई । आखिर गोलू और भीमा ने किसी तरह आगे आकर उन्हें सहारा दिया और उन्हें घर के अंदर ले गए। |
संजाल पूर्ण कीजिएः
Concept: सींकवाली
परिच्छेद के आधार पर सूचना के अनुसार कृतियाँ कीजिए:
पर एक दिन की बात, बच्चों ने कुछ ज्यादा ही चिढ़ा दिया, तो ताई अपना गुस्सा काबू नहीं कर पाईं। लाठी लेकर पीछे-पीछे दौड़ पड़ीं। पर अभी कुछ ही आगे गई थीं कि एक गड्ढ़े में उनका पैर पड़ा लाठी दूर जा गिरी और ताई बुरी तरह लड़खड़ाकर जमीन पर आ गिरीं। सिर से खून निकलने लगा। एक पैर भी बुरी तरह मुड़ गया था और ताई हाय-हाय कर रही थीं। उन्होंने खुद उठने की दो-एक बार कोशिश की, पर लाचार थीं। बच्चे दूर से यह देख रहे थे। पर पास आने की उनकी हिम्मत नहीं हुई । आखिर गोलू और भीमा ने किसी तरह आगे आकर उन्हें सहारा दिया और उन्हें घर के अंदर ले गए। |
‘बच्चे दूर से यह देख रहे थे।’ इस वाक्य से होने वाला बोध
Concept: सींकवाली
परिच्छेद के आधार पर सूचना के अनुसार कृतियाँ कीजिए:
पर एक दिन की बात, बच्चों ने कुछ ज्यादा ही चिढ़ा दिया, तो ताई अपना गुस्सा काबू नहीं कर पाईं। लाठी लेकर पीछे-पीछे दौड़ पड़ीं। पर अभी कुछ ही आगे गई थीं कि एक गड्ढ़े में उनका पैर पड़ा लाठी दूर जा गिरी और ताई बुरी तरह लड़खड़ाकर जमीन पर आ गिरीं। सिर से खून निकलने लगा। एक पैर भी बुरी तरह मुड़ गया था और ताई हाय-हाय कर रही थीं। उन्होंने खुद उठने की दो-एक बार कोशिश की, पर लाचार थीं। बच्चे दूर से यह देख रहे थे। पर पास आने की उनकी हिम्मत नहीं हुई । आखिर गोलू और भीमा ने किसी तरह आगे आकर उन्हें सहारा दिया और उन्हें घर के अंदर ले गए। |
‘गुस्से पर काबू रखना’ इसपर अपने विचार लिखिए।
Concept: सींकवाली
'सींकवाली' कहानी में प्रयुक्त पात्रों के नामों की सूची बनाइए।
Concept: सींकवाली
ताई का वात्सल्य प्रकट करने वाले वाक्य ढॅूंढ़कर लिखिए।
Concept: सींकवाली
बच्चों से प्रेम करने वाले महापुरुषों के जीवन के कोई प्रसंग बताइए।
Concept: सींकवाली
‘प्यार लुटाने से ही प्यार मिलता है’ इसपर अपने विचार लिखिए।
Concept: सींकवाली