Advertisement
Advertisement
Answer in Brief
नीचे दी गई पंक्तियों पर ध्यान दीजिए-
ज़रा-सी कठिनाई पड़ते अनमना-सा हो जाता है सन-से सफ़ेद |
- समानता का बोध कराने के लिए सा, सी, से का प्रयोग किया जाता है। ऐसे पाँच और शब्द लिखिए और उनका वाक्य में प्रयोग कीजिए।
Advertisement
Solution
समानता का बोध कराने वाले शब्द-
-
(i)
नीला-सा -
आसमान नीला-सा हो गया है।
(ii)
सुन्दर-सा -
इस बच्चें का चेहरा कितना सुन्दर-सा है
(iii)
गोल-सा -
आज चंद्रमा बिल्कुल गोल-सा है।
(iv)
लम्बा-सा -
यह लंबा-सा आदमी इधर ही आ रहा है।
(v)
छोटी-सी -
वहाँ छोटी−सीलड़की खेल रही थी।
(vi)
सरिस -
पीपर पात सरिस मन डोला।
(vii)
ज्यों -
बोली ऐसी उसकी ज्यों कोयल की कूंक।
(viii)
जैसा -
यह कपड़ा दूध जैसा सफ़ेद है।
Concept: गद्य (Prose) (Class 7)
Is there an error in this question or solution?