जल में निहित जीवन के विविध भावों को आत्मसात करते हुए रसास्वादन कीजिए।
Solution
गजलकार डॉ. राहत इंदौरी की गजलों में जीवन के विभिन्न भावों का चित्रण हुआ है। आपकी गजलों में सकारात्मकता, संवेदनशीलता, मैत्री भाव, विश्वास, सीख, दोगलेपन की प्रवृत्ति आदि के दर्शन होते हैं। कवि बड़े स्वाभाविक ढंग से अपने दोस्त से अपना कहना मानने और इस समय-समय पर शिकवा करने और बुरी बात का बुरा मानने के लिए कहता है। कवि सामान्य जनों के प्रति संवेदनशील है। यह बात वह देवताओं के अवतार के साथ फकीरों के सिलसिले की बात कहकर व्यक्त करता है। कवि अपने दोस्त को अपने बारे में विश्वास दिलाने की बात 'गाहे-गाहे मेरा कहा भी मान', 'फर्ज कर और मुझे भला भी मान' तथा 'मेरी बातों से कुछ सबक भी इले' आदि पंक्तियों में बहुत स्वाभाविक ढंग से कहता है। कवि की 'हमको भी साँपों का मंत्र आता है' पंक्ति से उसका साहस झलकता है, तो 'बचकर रहना एक कातिल से' में वह लोगों को सचेत कर रहा है छुपे हुए दुश्मनों से। इसी तरह कवि कपड़ों पर इत्र लगाकर लोगों के मस्तिष्क में जहर भरने वाले व्यक्ति की दोगलेपन की बात उजागर करता है। कवि की गजलों के शेर जीवन की वास्तविकता के दर्शन कराते हैं।