One Line Answer
इस कहानी में लेखक ने जगह-जगह पर सीधी-सी बात कहने के बदले रोचक मुहावरों, उदाहरणों आदि के द्वारा कहकर अपनी बात को और अधिक मजेदार/रोचक बना दिया है। कहानी से वे वाक्य चुनकर लिखिए जो आपको सबसे अधिक मजेदार लगे।
Advertisement Remove all ads
Solution
- पर ढाई सौ रुपये तो एक साथ आँख सेंकने को भी नहीं मिलते थे।
- उनका जी एक बार जोर से सनसनाया और फिर बैठ गया।
- “अजी हटो, ढाई सौ रुपये के लिए भाई से भीख माँगोगी, मुझसे ले लेना।”
- “सप्ताह से आपका तात्पर्य सात दिन से है या सात वर्ष से ?”
- इस समय अगर दुम दबाकर भागते तो फिर उसे क्या मुँह दिखालाएँगे?
- अभी अगर चू कर देता हूँ तो बाल्टी में भोजन मिलेगा। तब क्या करना बाकी रह जाएगा।
- लाला जी गुस्सा पीकर पानी पीने लगे।
- यह लोटा न जाने किस अनाधिकारी के झोंपड़े पर काशीवास का संदेश लेकर पहुँचेगा?
Concept: गद्य (Prose) (Class 8)
Is there an error in this question or solution?
Advertisement Remove all ads
APPEARS IN
Advertisement Remove all ads
Advertisement Remove all ads