Advertisement
Advertisement
Advertisement
Short Note
हमारी राजव्यवस्था के निम्नलिखित पक्ष पर आपातकाल का क्या असर हुआ?
नागरिक अधिकारों की दशा और नागरिकों पर इसका असर
Advertisement
Solution
नागरिक अधिकारों की दशा और नागरिकों पर उसका असर - आपातकालीन प्रावधानों के अंतर्गत नागरिकों के विभिन्न मौलिक अधिकार नीपप्रभावी हो गए। उनके पास अन्य यह अधिकार भी नहीं रहा की मौलिक अधिकारों की बहाली के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाएँ। सरकार ने निवारक नजरबंदी का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल किया। इस प्रावधान के अंतर्गत लोगों को गिरफ़्तार इसलिए नहीं किया जाता की वे कोई अपराध कर सकते हैं। सरकार ने आप्रात्काल के दौरान निवारक नजरबंदी अधिनियमों का प्रयोग करके बड़े पैमाने पर गिरफ़्तारीयाँ की। जिन राजनितिक कार्यकर्ताओं को गिरफ़्तार किया वे बंदी प्रत्यक्षिकरण याचिका का सहारा लेकर अपनी गिरफ़्तारी को चुनौती भी नहीं दे सकते थे।
Concept: आपातकाल के संदर्भ में विवाद
Is there an error in this question or solution?