अपने मित्र/सहेली को जिला विज्ञान प्रदर्शनी में प्रथम पुरस्कार प्राप्त होने के उपलक्ष्य में बधाई देते हुए निम्न प्रारूप में पत्र लिखिए।
दिनांक : ______ संबाेधन : अभिवादन : प्रारंभ : ______ विषय विवेचन : ______ समापन : ______ हस्ताक्षर : ______ नाम : ______ पता : ______ ______ ई-मेल आईडी : ______ |
Solution
दिनांक: १४ दिसंबर, २०१८ प्रिय सहेली माया, सप्रेम नमस्कार। मैं यहाँ कुशलपूर्वक हूँ और आशा है कि तुम भी वहाँ सकुशल होगी। मैंने आज के समाचार पत्र में तुम्हारे फोटो के साथ दिया गया समाचार पढ़ा, जिसमें छात्र-छात्राओं द्वारा बनाए गए विभिन्न वैज्ञानिक मॉडलों की जानकारी के साथ ही तुम्हारे मॉडल की जानकारी भी दी गई थी और उसमें बताया गया था कि तुम्हें इस प्रदर्शनी में प्रथम पुरस्कार दिया गया है। मुझे यह जानकर बेहद खुशी हो रही है कि तुम्हें जिला विज्ञान प्रदर्शनी में प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ है। इसके लिए तुम्हें मेरे और मेरे परिवार की ओर से बधाई साथ ही भविष्य में तुम इसी प्रकार सफलता प्राप्त करो इसकी ढेर सारी शुभकामनाएँ। अपना ख्याल रखना और समय मिलने पर पत्र जरूर लिखना। तुम्हारी सहेली, |