आपके क्षेत्र में सरकारी राशन की दुकान का संचालक गरीबों के लिए आए अनाज की कालाबाजारी करता है और कुछ कहने पर उन्हें धमकाता है। उसकी शिकायत करने हेतु लगभग 120 शब्दों में जिलाधिकारी को पत्र लिखिए।
Solution
सेवा में,
जिलाधिकारी महोदय,
नई दिल्ली।
दिनांक: 20 जनवरी, 2020
विषय: राशन की कालाबाजारी पर शिकायत
माननीय महोदय,
इस पत्र के माध्यम से मैं आपका ध्यान वॉर्ड नं -32 आदर्श नगर, नई दिल्ली में स्थित सरकारी राशन की दुकान पर अनाज की कालाबाजारी की तरफ आकृष्ट करना चाहता हूँ। यहाँ पर सरकार की ओर से अत्यंत सस्ती दरों पर गरीबों के लिए अनाज वितरित करने के लिए भेजा जाता है, परन्तु दुकान का संचालक गरीबों को अनाज न देकर उन्हें ऊँची दरों पर खुले बाज़ार में बेच देता है। वे लोग जब शिकायत करते हैं तो दुकानदार उन्हें धमकाकर भगा देता है। यह न केवल नियम विरुद्ध परंतु सामाजिक न्याय की अवधारणा के खिलाफ भी है। ऐसे दुकान संचालकों को तत्काल दंडित किए जाने की आवश्कयता है। अतः आपसे अनुरोध है कि उक्त सरकारी राशन की दुकान संचालक के विरुद्ध तुरंत अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाय ताकि गरीबों को सरकारी लाभ से वंचित न होना पड़े।
सधन्यवाद
स्थानीय जागरूक निवासी
क.ख.ग
ए -27, आदर्श नगर,
नई दिल्ली
Notes
- आरंभ तथा अंत की औपचारिकताएँ - 1 अंक
- विषयवस्तु - 3 अंक
- भाषा - १ अंक