आपके क्षेत्र की सड़कें बदहाल अवस्था में हैं जिसके कारण आए दिन दुर्घटनाएँ होती रहती हैं। उसकी जानकारी देते हुए उपयुक्त कार्यवाई हेतु शहरी/ग्रामीण विकास मंत्री को लगभग 120 शब्दों में पत्र लिखिए।
Solution
सेवा में,
ग्राम विकास मंत्री,
संत रामदेव मार्ग,
दिल्ली।
विषय - अपने क्षेत्र की सड़कों की दुर्दशा के संबंध में।
माननीय महोदय,
मेरा नाम राजेश है, एक जागरूक नागरिक होने के नाते मैं आपका ध्यान नगर की सड़कों की दुर्दशा की ओर आकर्षित करना चाहता हूँ कि आज पूरे नगर में, एक भी ऐसी सड़क नहीं है, जिन पर गड्ढे न हो। सड़क पर बहुत गहरे एवं बड़े-बड़े गड्ढे हैं, जिससे हर रोज दु्घटनाएँ होती रहती हैं। बारिश के दिनों में तो बहुत ही बुरा हाल हो जाता है। जगह-जगह गड्ढों में पानी भर जाता है। जिसमें वाहन फँस जाते हैं। प्रतिदिन ट्रेफिक जाम रहता है। उसका कारण है सड़कों का टूटा होना, या नगरपालिका द्वारा सड़कों की मरम्मत न कराना। कई बार क्षेत्रीय नागरिकों द्वारा शिकायत करने पर भी किसी ने नहीं सुनी।
अतः आपसे निवदेन है कि शीघ्रातिशीघ्र सड़कों की दुर्दशा की समस्या का निवारण करे।
धन्यवाद!
भवदीय,
राजेश
गांधी मार्ग,
दिल्ली।