आपका मित्र पढ़ाई में बहुत अच्छा है, लेकिन किताबी कीड़ा बनकर रह गया है। उसे अन्य गतिविधियों में भी सक्रिय होने की आवश्यकता और लाभों के विषय में बताते हुए लगभग 120 शब्दों में एक पत्र लिखिए।
Solution
११० गांधी नगर,
अमरावती।
दिनांक - १२ अक्टूबर २०१९
प्रिय मित्र रोहन,
प्रसन्न रहो।
मैं कुशल पूर्वक हूँ, विश्वास है कि तुम भी प्रसन्नचित्त होगें। तुम्हारा पत्र मिला पढ़कर मुझे बहुत खुशी हुई कि तुमने आठवीं कक्षा के सभी वर्गों में विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया, इसके लिए मैं तुम्हें बहुत-बहुत बधाई देता हूँ। मैं तुम्हारी कर्मठता से बहुत वाकिफ़ हूँ कि तुम हमेशा इधर-उधर की बातों में ध्यान न देकर अध्ययन में ही संलग्न रहते हो, लेकिन मैं समझता हूँ कि किताबी ज्ञान के साथ पाठ्यसहगामी एवं पाठ्येतर गतिविधियों में सक्रिय प्रतिभागी होना अत्यंत आवश्यक है। जैसे- त्वरित भाषण, वाद-विवाद प्रतियोगिता, खेल प्रतियोगिता, नाटक आदि। इससे हमारा न केवल शारीरिक विकास होगा, बल्कि मानसिक विकास भी होगा। हमारे अंदर गतिविधियों से संबंधित विभिन्न प्रकार के शैक्षिक कौशल भी विकसित होंगे।
अतः मैं आशा करता हूँ, कि तुम किताबी ज्ञान के साथ-साथ विभिन्न प्रकार की शैक्षिक गतिविधियों में सक्रिय होकर प्रतिभागिता करोंगे। माता-पिता को मेरा सादर प्रणाम और छोटी बहन सीता को सस्नेह आशीर्वाद कहना।
तुम्हारा मित्र,
समीर