Topics
लॊकभारती
भारत महिमा
लक्ष्मी
वाह रे ! हमदर्द
मन (पूरक पठन)
गोवा : जैसा मैंने देखा
गिरिधर नागर
खुला आकाश (पूरक पठन)
गजल
रीढ़ की हड्डी
ठेस (पूरक पठन)
कृषक का गान
बरषहिं जलद
दो लघुकथाएँ (पूरक पठन) : कंगाल, सही उत्तर
श्रम साधना
छापा
ईमानदारी की प्रतिमूर्ति
हम इस धरती की संतति हैं (पूरक पठन)
महिला आश्रम
अपनी गंध नहीं बेचूँगा
जब तक जिंदा रहूँ, लिखता रहूँ
बूढ़ी काकी (पूरक पठन)
समता की ओर
व्याकरण विभाग (भाषा अध्ययन)
- व्याकरण
- शब्द भेद
- विकारी शब्द और उसके भेद
- संज्ञा
- सर्वनाम
- विशेषण
- क्रिया
- अविकारी शब्द (अव्यय)
- क्रियाविशेषण अव्यय
- संबंधसूचक अव्यय
- समुच्चयबोधक अव्यय
- विस्मयादिबोधक अव्यय
- क्रिया के काल (काल परिवर्तन)
- संधि और उनके भेद
- वाक्य के भेद
- वाक्य के भेद
- मुहावरे और कहावतें
- वाक्य शुद्धीकरण
- सहायक क्रिया पहचानना
- प्रेरणार्थक क्रिया पहचानना
- कारक-कारक चिह्न
- विरामचिह्न
- शब्द संपदा
- लिंग
- वचन
- पर्यायवाची शब्द (समानार्थी शब्द)
- विलोमार्थक शब्द (विरुद्धार्थी शब्द)
- शब्द युग्म
- भिन्नार्थक शब्द
- अनेक शब्दों के लिए एक शब्द
- समोच्चारित मराठी-हिंदी शब्द
- उपसर्ग, प्रत्यय, और मूल शब्द
- कृदंत और तद्धित शब्द
- वाक्यों में प्रयोग
- अलंकार
उपयोजित लेखन (रचना विभाग)
अपठित विभाग
Related QuestionsVIEW ALL [9]
निम्नलिखित गद्यांश पढ़कर दी गई सूचनाओं के अनुसार कृतियाँ कीजिए -
बिना मजदूरी के पेट भर भात पर काम करने वाला कारीगर ! दूध में कोई मिंठाई न मिले तो कोई बात नहीं किन्तु बात में जरा भी झाला बह नहीं बरदाश्त कर सकता। 'सिरचन को लोक चटोर भी समझते हैं। तली बघारी हुई तरकारी, दही की कढ़ी , मलाईवाला दूध, इन सबका प्रबंध पहले कर लो, 'तब सिरचन को बुलाओ, दुम हिलाता हुआ हाजिर हो जाएगा। खाने-पीने में चिकनाई की कमी हुई कि काम की सारी चिकनाई खत्म ! काम अधूरा रखकर उठ खड़ा होगा- 'आज तो अब अधकपाली दर्द से माथा टनटना रहा हैं थोड़ासा रह गया है, किसी दिन आकर पूरा कर दूँगा।'' किसी दिन' माने कभी नहीं! मोथी घास और पटरे की रंगीन शीतलपाटी, बाँस की तीलियों की झिलमिलाती चिक, सतरंगे डोर के मोढ़े, भूसी-चुन्नी रखने के लिए मूँज की रस्सी के बड़े-बड़े जाले, हलवाहों के लिए ताल के सूखे पत्तों की छतरी-टोपी तथा इसी तरह के बहुत-से काम हैं जिन्हें'सिरचन के सिवा गाँव में ओर कोई नहीं जानता। यह दूसरी बात है कि अब गाँव में ऐसे कामों को बेकाम का काम समझते हैं लोग। बेकामका काम जिसकी मजदूरी में अनाज या पैसे देने की कोई जरूरत नहीं। पेट भर खिला दो, काम पूरा होने पर एकाध पूराना- धुराना कपड़ादेकर विदा करो। वह कुछ भी नहीं बोलेगा।.... |
(1) लिखिए- (2)
गद्यांश में उल्लेखित सिरचन की पसंद की चीजें-
- ____________
- ____________
(2) 'हस्तकला को बढ़ावा मिलना चाहिए' विषय पर अपने विचार 25 से 30 शब्दों में लिखिए। (2)
निम्नलिखित पठित गद्यांश पढ़कर दी गई सूचनाओं के अनुसार कृतियाँ कीजिए:
मोथी घास और पटरे की रंगीन शीतलपाटी, बाँस की तीलियों की झिलमिलाती चिक, सतरंगे डोर के मोढ़े, भूसी-चुन्नी रखने के लिए मूँज की रस्सी के बड़े-बड़े जाले, हलवाहों के लिए ताल के सूखे पत्तों की छतरी-टोपी तथा इसी तरह के बहुत-से काम हैं जिन्हें सिरचन के सिवा गाँव में और कोई नहीं जानता। यह दूसरी बात है कि अब गाँव में ऐसे कामों को बेकाम का काम समझते हैं लोग। |
(1) लिखिए- (2)
ग्रामीण समाज की हस्तनिर्मित वस्तुएँ-
- ______
- ______
(2) ग्रामीण हस्तकला पर 25-30 शब्दों में प्रकाश डालिए। (2)